प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 नई वंदे भारत

नई वंदे भारत ट्रेनो को हरी झंडी दिखाई पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में हैं मैं पार्टी कार्यकर्ता के सवाल का जवाब देता हूं मेरा बूथ सबसे मजबूत है उन्होंने कहा जन्मदिन हो ,शादी की सालगिरह हो , या फिर पिता की मृत्यु की तिथि होतो आंगनबाड़ी में मनाऐ घर से बना कर लाओ इन बच्चों को खिलाओ इससे आपको आनंद भी मिलेगा और इन बच्चों का कुपोषण भी कम होगा | प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रधानमंत्री ने पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोव ( मडगांव)- मुंबई को वर्चअली लॉन्च किया |मध्य प्रदेश की दो बंदे भारत भोपाल - इंदौर और रानी कमलापति -जबलपुर को बाद में झंडी दिखाई | दोनों ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई | पीएम भोपाल से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने आए हैं | पीएम ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्य प्रदेश के 64,100 के कार्यकर्ताओं को डिजिटल से संबोधित किया है | यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ताभी मौजूद रहे | प्रधानमंत्री ने कहा ऐसी ऊर्जावान मध्यप्रदेश की धरती पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए हृदय से आनंद आ रहा है | गौरव हो रहा है कुछ देर पहले मुझे देश के 6 राज्यों का जोड़ने वाली पांच बंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाने का अवसर भी मिला है | पीएम ने कहा उभरती भाजपा को दुनिया को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में इस धरती की बहुत बड़ी भूमिका है भोपाल से रजनी सिंह राजपूत की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=C77zKTK-aM0