Jabalpur News: इंजीनियरिंग के छात्र को रेलवे की नौकरी का झांसा देकर ठगे 3 लाख, फर्जी मेडिकल टेस्ट कराया
Jabalpur News: Engineering student cheated of Rs 3 lakh on the pretext of railway job, got fake medical test done

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छात्र को रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने सवा तीन लाख रुपए ठग लिए। छात्र में भरोसा कायम रहे,इसके लिए फर्जी मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर वर्दी भी पहना दी गई।
पुलिस के अनुसार भूकंप कॉलोनी एलआईजी निवासी आदर्श पटेल ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। उसके परिवार की राकेश सराठे निवासी घमापुर से जान पहचान थी और उसका अक्सर घर आना-जाना होता था। इस दौरान राकेश ने आदर्श की मां से कहा कि वह उसके बेटे की रेलवे में नौकरी लगवा देगा।
उसने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के देवरी रेलवे स्टेशन में एक पद खाली है। वह आदर्श की नौकरी कमर्शियल विभाग में क्लर्क के पद पर लगवा देगा, लेकिन इसकी एवज में रुपए लगेंगे। उसके झांसे में आकर महिला ने बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज को 3 लाख 24 हजार रुपए दिए थे।
पीड़ित छात्र ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने मार्च में उससे दस्तावेज लिए थे। उसके बाद फर्जी आईडी कार्ड एवं ट्रेनिंग के दौरान पहनने के लिए वर्दी दी, जिस पर कम्प्यूटर प्रकोष्ठ पमरे सिविल लाइंस लिखा था। उसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए उसे रेलवे अस्पताल बुलाया। इस दौरान उसके साथ एक महिला भी थी।
अस्पताल में उसका यूरिन टेस्ट कराने के लिए यूरिन को बाथरूम में रखे डिब्बे में रखने की बात कही। उसके बाद निजी अस्पताल ले जाकर उसका एक्स-रे कराया गया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे पांच लाख रुपए की मांग की थी और धीरे-धीरे कर वह रुपए ले रहा था।
एकमुश्त रकम नहीं मिलने पर जालसाज ने छात्र से कहा कि रकम पूरी नहीं दी गई जिससे परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। आरोपी उसे रेलवे प्लेटफॉर्म क्रमांक एक स्थित नीलाम्बरी गेस्ट हाउस में भी घुमाने ले गया था। आरोपी का कहना था कि जब पांच लाख पूरे देगा तब उसकी परीक्षा होगी और नौकरी लगेगी।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
पुलिस ने रेखा वर्मा उम्र 56 वर्ष, निवासी घड़ी चौक विजय नगर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने राकेश कुमार सराठे के कहने पर डीईओ अधिकारी बन कर मिलना बताया, जिसके बदले में राकेश कुमार द्वारा 5 हजार रुपए देना कबूल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश वर्ष 2021 में भी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है।