Jabalpur News: वेंटिलेटर हटाते ही मरीज की बिगड़ी हालत, मौत पर बिफरे परिजन...आदित्य हॉस्पिटल की घटना

Jabalpur News: As soon as the ventilator was removed, the patient's condition worsened, family members were angry over the death... Aditya Hospital incident

Jabalpur News: वेंटिलेटर हटाते ही मरीज की बिगड़ी हालत, मौत पर बिफरे परिजन...आदित्य हॉस्पिटल की घटना

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नेपियर टाउन स्थित आदित्य हॉस्पिटल में 4 अप्रैल को भर्ती किए गए मरीज की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों के हंगामा कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने आकर दोनों पक्षों को समझाइश दी।

मृतक के रिश्ते में साले पंकज ने बताया कि मंडला निवासी आशीष सिंधियां की 4 अप्रैल को तबितय खराब होने पर उन्हें जबलपुर के नेपियर टाउन स्थित आदित्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डाक्टर पंकज असाटी की निगरानी में मरीज का इलाज चल रहा था। बीती रात ड्यूटी डॉक्टर निगम ने परिजनों को बिना सूचित किए पाइप साफ करने के नाम पर उनका वेंटीलेटर निकाला गया था, जिससे उनकी मौत हो गई।

जिस पर परिजनों ने जब यह पूछा कि बिना डॉ असाटी से पूछे आपने किसके कहने पर वेंटीलेटर हटाया। वहीं परिजनों ने ड्यूटी डॉ की योग्यता पर भी सवाल खडे़ कर दिए। परिजनों का यह भी कहना था कि वेंटिलेटर हटाने के पूर्व कम से कम अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजनों को तो सूचना दी जानी चाहिए थी।

उनका आरोप था कि डॉ. निगम ने इसकी जानकारी देने की जगह परिजनों के साथ अभद्रता की। आशीष की मौत के बाद अस्पताल में हो रहे हंगामे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और परिजनों व अस्पताल प्रबंधन को शांत कराया।