Jabalpur News: भूरे की मौत मामले में आया नया मोड़, गुजरात से लौटे बेटे ने जताई हत्या की आशंका... पुलिस ने उखड़वाई लाश

Jabalpur News: A new twist in Bhure's death case, son who returned from Gujarat expressed suspicion of murder... Police exhumed the body

Jabalpur News: भूरे की मौत मामले में आया नया मोड़, गुजरात से लौटे बेटे ने जताई हत्या की आशंका... पुलिस ने उखड़वाई लाश
फाइल फोटो

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कुछ दिन पहले कुण्डम थाना अंतर्गत ग्राम कुड़िया में भूरे सिंह नामक व्यक्ति की मौत मामले पर अब नया मोड़ आ गया है। गुजरात से वापस आए मृतक के पुत्र मनोज सिंह ने एसडीएम के समक्ष आवेदन देकर पिता की संदिग्ध मृत्यु पर जांच की मांग पुलिस-प्रशासन से की है।

इस पर पुलिस ने एसडीएम से अनुमति लेकर दफनाए गए भूरे सिंह के शव को कब्र से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया है कि मृतक भूरे सिंह के पुत्र मनोज सिंह को यह संदेह है कि उसके पिता की हत्या की गई हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वापस लौटने पर उसे पता चला है कि उसके चाचा भागचंद से उसके पिता का बहुत विवाद हुआ था उसके बाद वो उनकी मृत्यु हो गई, उसे यह जानकारी दी गई है कि यहां परिजनों ने हार्ट अटैक से उनकी मौत मान कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।