Jabalpur News: ससुराल गए युवक के घर से नगदी और जेवरात चोरी, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अधारताल थानाक्षेत्र में एक युवक को सूना घर छोड़कर परिवार सहित ससुराल जाना महंगा पड़ गया। घर खाली पाकर चोरों ने जेवरात और नगदी पार कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। अमखेरा पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले नदीम खान ने बताया कि वह रविवार को घर में ताला डालकर वह अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल गया था।
मंगलवार को जब वापस आया तो दरवाजा के ताला टूटा हुआ था और पूरा घर फैला हुआ था। उसने अलमारी चैक की तो उसमें रखे रुपए और सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब था। नदीम ने तत्काल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो तीन नकाबपोश चोर दीवार फांदकर अंदर घुसते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस हुलिए के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, साथ ही कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ शुरु कर दी गई है। फुटेज में स्पष्ट समझ में आ रहा है कि चोरों ने पहले अच्छी तरह से रैकी भी की फिर घटना को अंजाम दिया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए - https://youtu.be/7VEwrzsbyOQ