Jabalpur Breaking News: आरटीओ चेकिंग के दौरान हादसा, ग्रामीणों ने घेर कर पीटा ...बोले इनकी वजह से हुआ हादसा
Jabalpur Breaking News: Accident during RTO checking, villagers surrounded and beat up... said the accident happened because of them
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहपुरा भिटौनी नेशनल हाईवे 45 शहपुरा थानांतर्गत सुरई गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्राला ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को जोरदार टक्कर मारी एक खेत में जा घुसा। ट्रक चालक सोनू चौधरी पिता अजित सिंह मथुरा निवासी ने बताया सूरत से प्रयागराज सोलर पैनल ले कर गाड़ी क्र. यूपी 81डी T 4397 से जा रहा था।
बताया जाता है कि आरटीओ चेकिंग के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़े थे, तभी राजमार्ग तरफ से ट्रक क्र एच आर 63 ई 0628 को आरटीओ कर्मी ने रोकने का इशारा किया। उसने ब्रेक मारे पर गाड़ी तेज थी।उसका टायर फट गया और उसने गाड़ी में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे ट्रक खेत में जा घुसा।
गाड़ी में चालक टक्कर मारने वाले ट्राला का चालक घायल हो गया। जिसे शहपुरा अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने आरटीओ कर्मी की पिटाई कर दी। उनका आरोप था कि दो साल से अवैध रूप से चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों को रोक कर 1000 हजार रुपए वसूली करते हैं।