Jabalpur News: रात 9 के बाद जबलपुर की सड़कों में उतर आते हैं यमदूत, बेलगाम कार लोगों को उतार रहे मौत के घाट

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर की सड़कों पर रात नौं बजे के बाद तेज रफ्तार के शौकीन चौपहिया वाहन चालक रूपी यमदूत उतर आते हैं। ये यमदूत सड़क के राहगीरों बस को शिकार नहीं बना रहे बल्कि घर के अंदर भी ये घुस आते हैं। पिछले दिनों सदर हेलटगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार आधी रात घर में घुस गई थी।
वहीं शनिवार की रात परिवार के साथ रक्षाबंधन की खरीदी करने आए एक युवक को रफ्तार के शौकीन कार चालक ने हवा में उछाल दिया।बताया जाता है कि देर रात ग्वारीघाट थाना अंतर्गत बिग बाजार के सामने जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार सवार ने उड़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्रीयजनों ने कार सवार को पकड़ लिया एवं उसी की कार में उसे तत्काल मेडिकल ले गए। जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है एवं वह अभी भी बेहोश है तथा गंभीर हालत में है।
घायल के साथ एक बच्चा भी उपस्थित था जो की घबराकर रोते हुए अपने पापा को खोज रहा था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिग बाजार से एक व्यक्ति ट्राली में सामान लेकर रोड पार कर रहा था।