Jabalpur News: भवरताल गार्डन के पास मिली अधेड़ की लाश

भवरताल गार्डन के पास सुबह-सुबह एक अज्ञात अधेड़ की लाश पड़ी होने की सूचना

Jabalpur News: भवरताल गार्डन के पास मिली अधेड़ की लाश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। भवरताल गार्डन के पास सुबह-सुबह एक अज्ञात अधेड़ की लाश पड़ी होने की सूचना पर पहुंची ओमती पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक इसी क्षेत्र में घूमता रहता था। लोगों से भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करता था। पुलिस का कहना है कि थैले से मिली पर्ची में उसका नाम बाबूलाल लिखा हुआ है। कुछ दवाइयां मिली है। पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह कुछ दिन से बीमार था। 2 दिन पहले 108 एम्बूलेंस उसे जिला अस्पताल लेकर गई थी। शरीर में चोट का कोई निशान नहीं है। संभवत: बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है।