MP News: अवकाश पर लगा प्रतिबंध हटाया गया, शासन ने जारी किए आदेश

MP News: The ban on leave was lifted, the government issued orders

MP News: अवकाश पर लगा प्रतिबंध हटाया गया, शासन ने जारी किए आदेश

आर्य समय संवाददाता,भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 13 विभागों के शासकीय कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी थी।

लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। 

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया था. “ऑपरेशन सिंदूर" के नाम से चलाए गए इस सुरक्षा अभियान के दौरान सरकार ने 13 विभागों के सभी कर्मचारियों और पुलिस सेवा में कार्यरत कर्मियों की सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी थी।