Jabalpur News: बरगी घूमने गई महिला पर युवक ने किया जानलेवा हमला, गंभीर
Jabalpur News: A young man attacked a woman who went to visit Bargi, she is serious

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रविवार को बरगी के ग्राम बरबटी में एक युवक ने उसके साथ घूमने आई महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।
थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि घायल महिला कविता गुप्ता, बल्देवबाग क्षेत्र की रहने वाली है। जो अपनी 2 साल की बेटी के साथ नमन विश्वकर्मा नामक युवक के साथ बरबटी गांव के पास घूमने आई थी। नमन गढ़ा थाना क्षेत्र का निवासी है और उसका महिला से पुराना परिचय था।
किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नमन ने आवेश में आकर चाकू जैसे धारदार हथियार से महिला पर 5 से 7 बार हमला कर दिया। इस वीभत्स घटना की सबसे दर्दनाक बात यह रही कि महिला की दो साल की मासूम बच्ची पूरी वारदात की गवाह बनी।
मां को लहूलुहान हालत में देखकर वह एंबुलेंस में बैठी बार-बार उसे उठाने की कोशिश कर रही थी। आरोपी फरार, पुलिस ने बनाई टीम घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।