Jabalpur News: एसटीएफ जबलपुर ने जंगल में घंटों पीछा कर गांजा तस्कर गिरोह को दबोचा

Jabalpur News: STF Jabalpur caught the ganja smuggler gang after chasing them for hours in the forest

Jabalpur News: एसटीएफ जबलपुर ने जंगल में घंटों पीछा कर गांजा तस्कर गिरोह को दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जान जोखिम में डालते हुए एक आपरेशन को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 85 किलो गांजा जब्त किया है। वहीं गिरोह के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही इतनी आसान नहीं थी।

घने जंगलों, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और समय के विरुद्ध इस दौड़ में एसटीएफ के जाँबाज़ अफसरों ने लगभग आठ घंटे तक घात लगाकर इंतज़ार किया। जब तक मुखबिर द्वारा बताई गई संदिग्ध गतिविधियां पकड़ में आई। विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे अभियान "नशे से दूरियाँ ज़रूरी हैं" के अंतर्गत, एसटीएफ इकाई जबलपुर को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भालूझाड़ क्षेत्र के पास एक सुनसान बस्ती में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर सौदा करने की योजना बना रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क हो गई। विवेक कुमार लाल (पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी और उनकी टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी शुरू की। टीम ने मौके पर पहुंच कर घंटों तक छिपकर नजर रखी। कई बार ऐसा लगा कि आरोपी पुलिस की भनक लगने पर भाग सकते है।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/bhkQ88N1GJk

लेकिन टीम डटी रही धैर्य, संयम और रणनीति के साथ। आठ घंटे के लंबे इंतजार और सूक्ष्म निगरानी के बाद जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचे और बोरी में लदा हुआ सामान एक स्थान पर उतारने लगे, एसटीएफ ने बिजली की गति से कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 85 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है।