Jabalpur News: 132 केवी हाई टेंशन लाइन से टकराया डंपर, आधे घंटे तक बिजली बाधित

Jabalpur News: Dumper collided with 132 kV high tension line, power disrupted for half an hour

Jabalpur News: 132 केवी हाई टेंशन लाइन से टकराया डंपर, आधे घंटे तक बिजली  बाधित

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। धनवंतरी नगर स्थित जसूजा सिटी में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेत से भरा एक हाइड्रॉलिक डंपर 132 केवी की एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के नीचे रेत खाली कर रहा था, तभी उसका ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही नयागांव (जबलपुर) व्हीकल फैक्ट्री विनोबा भावे विद्युत लाइन से टकरा गया।

हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन डंपर को गंभीर क्षति पहुंची और पूरे शहर के एक बड़े हिस्से में करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यह घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की है। पहले भी दिए गए थे चेतावनी नोटिस मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने इससे पहले कई बार जसूजा सिटी सहित जबलपुर व आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्यों को लेकर लोगों को सतर्क किया था।

कंपनी द्वारा प्रशासन और नगर निगम से भी आग्रह किया गया था कि विद्युत सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बावजूद हाई टेंशन लाइनों के नीचे ऊंचे हाइड्रालिक वाहनों की गतिविधियां और निर्माण कार्य लगातार जारी हैं। आज की यह घटना इसी लापरवाही का परिणाम है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ड्राइवर और मजदूर बाल-बाल बचे

घटना के समय राहत की बात यह रही कि डंपर का ड्राइवर और सभी मजदूर वाहन के बाहर थे, अन्यथा यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड ने पुनः आम जनता से अपील की है कि वे विद्युत लाइनों के नीचे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य या ऊंचाई के वाहनों का संचालन न करें। सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे विद्युत सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।