Jabalpur News: विधायक रोहाणी ने घेरा कैंट बोर्ड कार्यालय, सीईओ से बोले मुझे मजबूर मत करो...
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुरुवार को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशोक रोहाणी ने कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंच सीईओ राजीव कुमार को जनता व व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक रोहाणी ने कैंट बोर्ड सीईओ राजीव कुमार को ज्ञापन की प्रति सौंपते हुए कहा कि मुझे मजबूर न किया जाए कि मैं आपके कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठों और नारेबाजी करूं, इसलिए समय रहते क्षेत्र के व्यापारियों और रहवासियों की समस्याओं का निदान किया जाए।
विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि यूनिपोल बाजार एरिये में न लागाया जाये। वहीं सिविल एरिया के मकानों में जो सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है वह अनुचित है। उन्होंने ने कैंट मार्केट की दुकानों के बढा़ए गये किराए को लेकर भी अपनी आपत्तियां दर्ज कराई।उन्होंने कैंट बोर्ड की व्यापार-विरोधी नीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि दुकानों के लाइसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण कर शिविर लगाए जाएं, चालानी कार्यवाही बंद हो और दुकानों के बढ़े हुए किराए व टैक्स विसंगतियों को पूर्व में बनी सहमति के आधार पर तत्काल सुधारा जाए। रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को नियत स्थान देने की पैरवी करते हुए विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने ज्ञापन की 10 सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से अमल नहीं किया, तो वे जनता के हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर सुंदर अग्रवाल, संजय जैन, अजय पदम, गोविंद यादव, संजय कपूर, वेद महावर, राजेश श्रीवास, संजय ठाकुर, सुधीर शर्मा, शेखर पिल्ले, बंटी शिवहरे, प्रमोद बेन, राकेश कलसिया, पवन रजक, बलराम बाल्मीक, सुरेश रजक, भागचंद पटेल सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।