Jabalpur News: आईटीसी में कैसे हुआ ब्लास्ट मुंबई की टीम करेगी जांच
तिलवारा रोड पर आइटीसी कंपनी की निर्माणधीन होटल वेलकम में गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान हुए धमाके की जांच की मुंबई की टीम करेगी।

गौरतलब है कि आइटीसी कंपनी का तिलवार रोड पर होटल बन रहा है। शनिवार को होटल के किचन में नाइट्रोजन गैस का उपयोग कर पाइप लाइन की जांच की जा रही थी, तभी एलपीजी लीक हुई और पूरे कमरे में भर गई। जैसे ही गैस ज्वलनशील सामग्री के संपर्क में आई तेज धमाका हुआ और आग फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन तब तक महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली मजदूर जागृति भवेसर की मौत हो चुकी थी। अमले ने उत्तराखंड निवासी अभिषेक सिंह नेगी, बगलेश्वर निवासी भूपेंद्र कुमार, राजस्थान निवासी श्याम सिंह, जाधम निवासी अनिल कुमार, आगरा निवासी पुनीत सिंह, कुशी नगर निवासी नित्यानंद गुप्ता और छिंदवाड़ा निवासी मजदूर सोनम भवरिया व सौरभ भवरिया को घायल अवस्था में कमरे से बाहर निकालकर उन्हें 108 एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी लगने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, भाजपा नेता विनोद गोंटिया, आईजी अनिल सिंह कुशवाहा, डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने घटना स्थल का मुआयना लेकर घायलों से मुलाकात भी की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मृतक के स्वजन को चार लाख व घायलों को 50-50 लाख रुपए सहायत राशि उपलब्ध कराई गई है।