Jabalpur News: पापुलर फैक्ट्री हादसे मामले में ठेकेदार पर कसा शिकंजा, मालिक को पुलिस ने बुलाया

Jabalpur News: Crackdown on contractor in Popular Factory accident case, police called the owner

Jabalpur News: पापुलर फैक्ट्री हादसे मामले में ठेकेदार पर कसा शिकंजा, मालिक को पुलिस ने बुलाया

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थानाक्षेत्र के तिलहरी स्थित पापुलर फैक्ट्री कैंपस में एक भवन तोड़ते वक्त हुए हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत मामले में ठेकेदार पर पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त फैक्ट्री संचालक तो ऋषभ केशवानी इंदौर में था और उसने यह काम बकायदा एग्रीमेंट कर आयूब खान नाम के ठेकेदार को सौंपा था। जो कि लेंटर तुड़वाते समय सुरक्षा मापदंडों को ताक पर रखे हुए था, इसलिए हादसा हुआ और मजदूर गिरकर दो टुकड़ों में बंट गया। बताया जा रहा है कि पुलिस फैक्ट्री संचालक को भी बयान के लिए बुलाया है, जिसके बाद ठेकेदार से हुए करार को देखकर एफआईआर भी की जाएगी।

गौरतलब है कि ऋषभ केशवानी नाम का व्यक्ति गोराबाजार तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री चलाता है। जहां शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह कुछ मजदूर लगाकर फैक्ट्री का पुराना कंस्ट्रक्शन तुड़वाया जा रहा था। मजदूर काम में ही जुटे थे कि सुबह करीब 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई करते-करते मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के साथ ही गिरा और बीम या अन्य किसी चीज में फसकर उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद काफी देर तक घटना को छिपाने का भी प्रयास किया गया था।