Jabalpur News: बरगी बैकवाटर में पहली बार देखा गया प्रवासी पक्षी "रड्डी टर्नस्टोन"

Jabalpur News: Migratory bird "Ruddy Turnstone" seen for the first time in Bargi backwater

Jabalpur News: बरगी बैकवाटर में पहली बार देखा गया प्रवासी पक्षी "रड्डी टर्नस्टोन"

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। एक अद्भुत पक्षी रड्डी टर्नस्टोन (Arenaria interpres) जो आमतौर पर समुद्री तटों पर दिखाई देता है, को पहली बार मध्यप्रदेश में देखा गया है। यह दुर्लभ प्रवासी पक्षी 12 मई को जबलपुर के बरगी बैकवाटर में पक्षी प्रेमियों की एक टीम जिसमें डॉ. अर्चना शुक्ला, डॉ. शिवोहम शुक्ला, और शैलेन्द्र बडोनिया शामिल हैं उनके द्वारा देखा गया और रिकॉर्ड किया गया।

डॉ. शिवोहम शुक्ला द्वारा खींचे गए फोटो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को प्रमाणित करते हैं। रड्डी टर्नस्टोन अपनी काली-सफेद सुंदर रंगत और पत्थरों को उलटकर भोजन खोजने की अनोखी शैली के लिए जाना जाता है। यह आमतौर पर भारत के तटीय क्षेत्रों जैसे गुजरात के कच्छ और महाराष्ट्र के अलीबाग में दिखता है, लेकिन इसका बरगी बैकवाटर जैसे अंतर्देशीय मीठे पानी के स्थल पर दिखना बेहद असामान्य है।

यह अप्रत्याशित रिकॉर्ड भारत के अन्य हिस्सों में हुई असामान्य प्रवास घटनाओं की कड़ी में जुड़ता है। उदाहरणस्वरूप, वर्ष 2021 में यह पक्षी तमिलनाडु के कोयंबटूर के अचंकुलम टैंक और मनाकुडी रिजर्व में लगभग एक दशक बाद देखा गया। 2024 में पंजाब के लुधियाना में भी इसका रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।

पक्षी विशेषज्ञ (Ornithologist) डॉ. अर्चना शुक्ला का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और आर्द्रभूमियों में बदलाव प्रवासी पक्षियों की प्रवास प्रणाली को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इन पक्षियों की वापसी प्रवास (रिवर्स माइग्रेशन) में देरी अब सामान्य होती जा रही है और बरगी बैकवाटर की यह रिकॉर्डिंग इसी परिवर्तन का संकेत हो सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) के अनुसार, रड्डी टर्नस्टोन को निकट संकटग्रस्त (Near Threatened) श्रेणी में रखा गया है, और इसकी जनसंख्या में मध्यम गिरावट देखी जा रही है, जिसका कारण है आवासों का विनाश और जलवायु अस्थिरता। यह ऐतिहासिक अवलोकन न केवल मध्यप्रदेश की पक्षी विविधता को समृद्ध करता है, बल्कि बदलते पर्यावरण में प्रवासी पक्षियों की निगरानी और संरक्षण की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।