Jabalpur News: ढाबे में पटवारी ले रहा था रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त ने दबोचा

Jabalpur News: Patwari was taking bribe in dhaba, Jabalpur Lokayukta caught him

Jabalpur News: ढाबे में पटवारी ले रहा था रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जमीन की बही बनाने के नाम पर  13 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त ने उस समय दबोच लिया जब वह आवेदक से ढाबे में पैसे ले रहा था।

लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि आवेदक जितेंद्र पटेल निवासी ग्राम पिपरिया कुंडम जबलपुर द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायत दी गई थी। आवेदक जितेंद्र पटेल द्वारा बताया गया था कि उसने अपने पिता की जमीन के संबंध में बटवारा एवं बही बनाने का आवेदन किया था।  आवेदक जितेन्द्र पटेल ने बताया कि उसके पिता की जमीन में उसकी 5 वुआ भी शामिल थीं, जिन्होंने हक त्याग कर दिया था।

जिसके बाद उक्त जमीन केवल पिताजी के नाम पर दर्ज कर बही बनाने के एवज में पटवारी सनी द्विवेदी द्वारा 15 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। बातचीत करने पर 13 हजार रुपए देना तय हुआ था।

आज 15 नवंबर को तिलसनी कुंडम स्थित एक ढाबे में जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के 13 हजार रुपए अपने हाथों में लिए। लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

ट्रैप टीम में लोकायुक्त जबलपुर डीएसपी श्रीमती सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं अन्य पांच सदस्य शामिल थे।