Jabalpur News: बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ 'जनजातीय गौरव दिवस समारोह'
Jabalpur News: 'Tribal Pride Day Celebration' organized on the 150th birth anniversary of Birsa Munda ji

आर्य समय संवाददाता जबलपुर।आज जबलपुर में 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जनजातीय गौरव दिवस समारोह' आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम से प्रधानमंत्री Narendra Modi बिहार में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े। प्रधानमंत्री द्वारा देश भर के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर, संस्कृति से जुड़ीं ₹6,600 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ/शिलान्यास के साथ ही भगवान बिरसा को समर्पित स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि देश के लिए जनजातीय समाज के बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई है। यह प्रमाण है कि सच्चे अर्थों में जनजातीय समाज के हितों और अस्मिता की रक्षा भाजपा की सरकार निरंतर कर रही है।
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री ने जबलपुर के नवनिर्मित राजा शंकर शाह तथा रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और छिंदवाड़ा के नवनिर्मित श्री बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय को राष्ट्र को समर्पित किया। ये संग्रहालय देश की आजादी से पहले एवं बाद, दोनों कालों में जनजातीय समाज और महापुरुषों के संघर्षों, शौर्य व बलिदान की गाथाओं से जीवंत साक्षात्कार कराएंगे। इनसे आने वाली पीढ़ियां देश और धर्म की रक्षा के लिए अथाह प्रेरणा प्राप्त करेंगी।