Jabalpur News: मांडवा के मोनू की कांचघर में चाकूओं से गोदकर हत्या

Jabalpur News: मांडवा के मोनू की कांचघर में चाकूओं से गोदकर हत्या

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत कांचघर में सोमवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने युवक पर धारदार चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मांडवा बस्ती निवासी मोनू झारिया किसी काम से कांचघर स्थित एक टेंट हाउस के बाहर खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और मोनू को घेर लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने अपने पास रखे धारदार हथियार से उस पर लगातार वार शुरू कर दिया।

गंभीर रूप से घायल मोनू मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन्स पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DS206i-khGl/?igsh=dWp2OGxvOWRsNGFm

शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या के कारणों की पुष्टि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी।