Jabalpur News: सदर महावीर कंपाउंड में मियां-बीवी के झगड़े में तीन मंजिला भवन से गिरी 6 माह की मासूम, मौत
Jabalpur News: 6 month old baby fell from three storey building due to fight between husband and wife in Sadar Mahavir Compound, died

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। एक मां ऊपर अपनी ही 6 माह की बेटी को तीसरी मंजिल से फेंकने का मामला सामने आया है। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर कम्पांउड निवासी एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच गुस्से में तमतमाई मां के हाथ से 6 माह की मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी।
बताया जा रहा है कि यह घटना आज शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। मासूम के नीचे गिरते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सदर महावीर कम्पाउंड स्थित पूर्व पार्षद के मकान की तीसरी मंजिल में एक मुस्लिम परिवार किरदार के तौर पर निवासरत है। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि मां ने अपने 6 माह की मासूम को आवेश में आकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। हालांकि पुलिस अभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा सके।
इस घटना की खबर फैलते ही आस पड़ोस में हड़कंप मच गया। दौड भागकर बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान वह बच ना सकी। सूत्रों का यह भी कहना है कि बच्ची की मां की मानसिक स्थिति दुरुस्त नहीं है। केंट पुलिस का कहना है कि उक्त घटना शुक्रवार शाम प्राप्त हुई, जिसकी विवेचना की जा रही है।