Jabalpur News: इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपनी सहेली पर उड़ेला तेजाब, अवधपुरी कालोनी की घटना

Jabalpur News: Engineering student threw acid on her friend, incident of Avadhapuri Colony

Jabalpur News: इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपनी सहेली पर उड़ेला तेजाब, अवधपुरी कालोनी की घटना

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहर के गौरी घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी ही पक्की सहेली और पड़ोस में रहने वाली बीबीए की छात्रा पर तेजाब उड़ेल दिया, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों सहेलियों के बीच करीब एक महीने से बातचीत बंद थी, जिससे आरोपी छात्रा बेहद नाराज़ थी। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार,अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास (बीबीए छात्रा) और उसकी पड़ोस में रहने वाली इशिता साहू (इंजीनियरिंग छात्रा) के बीच गहरी मित्रता थी। बीती रात करीब 9 बजे इशिता एक जार में तेजाब लेकर श्रद्धा के घर पहुंची। उसने श्रद्धा को बाहर बुलाया और साथ टहलने चलने को कहा। श्रद्धा ने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी परीक्षा चल रही है और वह बाहर नहीं जा सकती।

इतना सुनते ही इशिता ने जार में रखा तेजाब श्रद्धा के ऊपर डाल दिया। तेजाब के हमले से श्रद्धा की चीख सुनकर न केवल उसके परिजन, बल्कि पास-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। एसिड की जलन से श्रद्धा दर्द से छटपटा रही थी। इस बीच, मौका पाकर इशिता वहाँ से भाग निकली। परिजन गंभीर रूप से झुलसी श्रद्धा को तुरंत एम हॉस्पिटल ले गए, जहाँ उसे भर्ती किया गया है।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/z0Gy9_JiTC0

पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा लगभग 70% झुलस गई है, और उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने आरोपी इशिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और उससे अब गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना की वास्तविकता पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।