Jabalpur News:प्रवीण कुमार बने VFJ के नए मुख्य महाप्रबंधक

Jabalpur News: Praveen Kumar becomes the new Chief General Manager of VFJ

Jabalpur News:प्रवीण कुमार बने VFJ के नए मुख्य महाप्रबंधक

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड में हुए स्थानांतरण के अंतर्गत प्रवीण कुमार को व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (VFJ) का मुख्य महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। प्रवीण कुमार व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में संजीव कुमार भोला की जगह लेंगे। प्रवीण कुमार ने शनिवार को ही निर्माणी में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

प्रवीण कुमार 1991 बैच के आईओएफएस ऑफिसर है तथा आपने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद से फाउंडेशन कोर्स और तत्कालीन आयुध निर्माणी स्टाफ कॉलेज, नागपुर से इंडक्शन कोर्स किया है। उन्होंने कानपुर, जबलपुर और कोलकाता कि आयुध निर्माणियों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा आपने रक्षा मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण मामलों को संभाला है।

जिसमें रक्षा अधिग्रहण, रक्षा ऑफसेट, रक्षा निर्यात, एयरो इंडिया, डिफेंस एक्सपो, रक्षा एमएसएमई कॉन्क्लेव और अन्य आउटरीच कार्यक्रम शामिल है। इसके साथ ही आप एवीएनएल कॉर्पोरेट नीतियों, प्रक्रियाओं, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, शीर्ष प्रबंधन और व्यापार रणनीति मीट से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से जुड़े हैं।

इसके साथ ही, आप एवीएनएल उच्च स्तरीय समिति, एवीएनएल कॉर्पोरेट रणनीतिक नीति समूह, एवीएनएल कॉर्पोरेट सीएसआर सेल, एवीएनएल सुरक्षा समिति और एवीएनएल एचआर समिति के अध्यक्ष रहे हैं। निर्माणी में उनकी नवीन पदस्थापना पर अजय कुमार राय महाप्रबंधक, आशुतोष कुमार महाप्रबंधक एवं रामेश्वर मीणा महाप्रबंधक ने उनका स्वागत किया।