Jabalpur News: राशन दुकान से गेंहू-चावल की 37 बोरियां हुई चोरी, जब तक पुलिस तक पहुंची 10 बोरी अनाज चट कर गए थे चोर
Jabalpur News: 37 sacks of wheat and rice were stolen from the ration shop, by the time the police reached, the thieves had eaten up 10 sacks of grains

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। राशन दुकानों में गरीबों के आने वाले अनाज पर भी अब चोरों की नजर है। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में 18 मई को राशन दुकान में हुई एक चोरी के मामले में थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया के नेतत्व में गठित टीम द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए हुए 12 बोरा गेहू, 4 बोरी चावल जप्त किए गया हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना भेडाघाट में सौरभ बिलथरे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ईमलिया बेलखेडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजीठा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान लामी का सेल्समैन है। 7 अप्रैल को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से राशन आया था। माह अप्रेैल में राशन वितरण करना था। उसने शाम लगभग 7-30 बजे राशन को उचित मूल्य की दुकान में सुरक्षित रखकर ताला लगाकर अपने पास चाबी रख ली थी।
15 अप्रैल की सुबह लगभग 10.30 बजे राशन वितरण करने शासकीय उचित मूल्य की दुकान आया तो देखा कि दुकान के पीछे की खिडकी टूटी हुई थी। राशन चैक करने पर दुकान में 23 बोरा गेहूं एवं 14 बोरी चावल कम होना पाये गया। कोई अज्ञात चोर राशन दुकान की खिडकी तोड़कर 23 बोरा गेहू एवं 14 बोरी चावल चोरी कर ले गया था। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया।
विवेचना के दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मजीठा निवासी दीपक ठाकुर के घर पर राशन दुकान की खाली बोरियॉ रखी हैं। सूचना पर तत्काल दीपक ठाकुर को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ करने पर अपने घर के पास रहने वाले मनीष ठाकुर, रतन यादव, गोविंद गौड के साथ मिलकर राशन दुकान से गेहू एवं चावल की बोरियॉ चुराकर आपस मे बांट लेना बताये मनीष ठाकुर, रतन यादव एवं गोविंद गौड को अभिरक्षा मे लेते हुए आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने कुछ गेहू चावल घर मे उपयोग कर लेना तथा कुछ गेहू चावल फेरी वालों को बेच देना बताये।
आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई गेहू चावल की 37 बोरियों में से शेष बचे 12 बोरा गेहू एवं 4 बोरी चावल तथा 10 खाली बोरी जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय भूमिका- राशन दुकान से गेहू चावल की बोरियॉ चुराने वाले आरोपियों को पकडने मे थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति पूर्वा चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश सिंह, आरक्षक हरि सिंह, अजय झारिया की सराहनीय भूमिका रही।