Jabalpur News: मकर सक्रांति पर नर्मदा के घाटों पर नौका संचालन पर लगा प्रतिबंधित
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर 14 और 15 जनवरी को ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट एवं सरस्वती घाट में नौका संचालन को पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया है। अपर जिला दण्डाधिकारी जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिये माँ नर्मदा के घाटों पर बड़ी संख्या में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नौका संचालन पर लगाये गये इस प्रतिबंध से केवल नर्मदा तट पर बसे गांवों के निवासियों के परिवहन के लिये नियमित रूप से संचालित की जा रही नौकाओं को छूट रहेगी। शेष सभी नौकाओं के 14 और 15 जनवरी को संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
कानून व्यवस्था बनाये रखने अधिकारी तैनात-
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार मकर सक्रांति के मद्देनजर 14 और 15 जनवरी को नर्मदा के घाटों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तैनात किया है। मकर सक्रांति पर सभी नर्मदा तटों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी अनुविभागीय दंडाधिकारी गोरखपुर अनुराग सिंह को सौंपी गई है।
उनके सहयोग के लिये प्रभारी नायब तहसीलदार पाटन जयसिंह धुर्वे की गौरीघाट में, प्रभारी नायब तहसीलदार पनागर सरफराज अली की दरोगाघाट में, प्रभारी नायब तहसीलदार सिहोरा जगभान शाह उइके की खारीघाट में, नायब तहसीलदार राँझी मौसमी केवट की जिलहरीघाट में, प्रभारी तहसीलदार नीलिमा राजलवाल की सिद्धघाट उमाघाट में, प्रभारी नायब तहसीलदार आधारताल रमेश कोष्टी की सरस्वती घाट भेडाघाट में, प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर चेतराम पंधा की लम्हेटाघाट एवं प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा कल्याण सिंह क्षत्री की तिलवाराघाट में ड्यूटी लगाई गई है। सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को मकर सक्रांति पर 14 और 15 जनवरी को नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने के तथा किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी तत्काल अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिये गये हैं।