Jabalpur News: ईसाई धर्मगुरुओं से अभद्रता मामले में युवक कांग्रेस ने रांझी थाना का किया घेराव
Jabalpur News: Youth Congress gheraoed Ranjhi police station in the case of indecency with Christian religious leaders

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गत 31 मार्च सोमवार को रांझी थाना में ईसाई धर्म गुरुओं व भाजपा नेता के साथ हुई कथित मारपीट अभद्रता मामले में बुधवार को युवक कांग्रेस ने ईसाई समाज के प्रतिनिधियों के साथ रांझी थाना में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी। इस दौरान ईसाई समाज के लोग भी थाना में मौजूद थे।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रजक ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। पुलिस थाना में भी लोग सुरक्षित नहीं है। यदि किसी को ईसाई धर्मगुरु से कोई शिकायत थी तो विधिवत प्रशासन को शिकायत देनी चाहिए थी, लेकिन मारपीट करना उचित नहीं है। लिहाजा पुलिस ईसाई धर्मगुरुओं से अभद्रता करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें। वहीं थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। ईसाई धर्मगुरुओं से भी बयान लिए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च से जुड़े घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ईसाई समाज ने मंगलवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपते हुए हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि 31 मार्च को मंडला से आए ईसाई समुदाय के भक्त जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे। सभी जबलपुर प्रार्थना करने हेतु आये थे। परंतु कुछ लोगो द्वारा उन सभी भक्तो को अनावश्यक रूप रोक कर उनके साथ मारपीट की गई।इस घटना के बाद जब ईसाई धर्मपान्त के प्रमुख धर्मगुरू रांझी थाने उनको देखने गए तो कुछ लोगों ने रांझी थाने के अंदर ईसाई धर्मगुरुओं के साथ मारपीट की गई।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DH8buDYB8Ac/?igsh=d3VsdnJwaWxjbG9t