Jabalpur News: तम्बाखू न देने पर चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गौरीघाट में शनिवार को अज्ञात युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने तरूण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से हुई पहचान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होने खाने के लिए जरा सी तम्बाखू मांगी, लेकिन युवक के मना कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को झंडा चौक के पास होटल संचालित करने वाली रत्नीबाई पटैल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राहकों को चाय-नाश्ता दे रही थीं। उसी दौरान जिलहरी मोड़ की ओर से एक युवक होटल के सामने आकर बैठ गया और कुछ देर में सड़क पर ही लेट गया, उसके शरीर से खून बह रहा था।
राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब नजर आ रही थी। उसके दाएं पैर की जांघ पर धारदार हथियार से वार किए जाने पर घाव था, वहीं मृतक के हाथ में ओम व गर्दन में मां लिखा टैटू था। जिसके बाद से पुलिस उक्त अज्ञात की शिनाख्त और हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।