Jabalpur News: भाजपा के पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री उतरे मैदान में

चांदमारी की तलैया में युवक को घेरकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में परिजनों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का गुस्सा पुलिस पर फूटा।

Jabalpur News: भाजपा के पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री उतरे मैदान में

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। चांदमारी की तलैया में युवक को घेरकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में परिजनों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का गुस्सा पुलिस पर फूटा। अंचल सोनकर ने कहा कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में जुआ-सट्टा खिलाने वाले सक्रिय हैं। क्षेत्र में शराब और स्मैक की तस्करी करने वाले बढते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर क्यों कार्रवाई नहीं करती है, किसके दबाव में तस्करों पर कार्रवाई नही हो रही है। पूर्व मंत्री यहां तक बोल गए कि मैं फिर थाने में घुस कर मारता हूं। उक्त घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के शब्दों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=bzVR_FW7YiY