Jabalpur News: बरगी के निगरी में 50 वर्षीय मुकेश की हत्या, जबलपुर में नहीं थम रही वारदातें

शहर में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बरगी के ग्राम निगरी में एक 50 वर्षीय पुरुष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

Jabalpur News: बरगी के निगरी में 50 वर्षीय मुकेश की हत्या, जबलपुर में नहीं थम रही वारदातें

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बरगी के ग्राम निगरी में एक 50 वर्षीय पुरुष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बरगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगरी निवासी 50 वर्षीय मुकेश झरिया पिता स्वर्गीय फूलचंद झरिया टपरिया बनाकर कर रहता था। रात में अज्ञात हमलावर उसके घर पहुंचे और उन्होंने धारदार हथियार से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

आज सुबह वृद्ध की लाश खून से लतपथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया और कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों को भीड़ एकत्रित हो गई। वृद्ध की हत्या किन कारणों से की गई पुलिस द्वारा तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतक के बेटे दिव्यांश ने बताया कि रात 2 से 4 बजे की बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। दिव्यांश ने बताया कि हमलावर दो से तीन की संख्या में थे।

https://www.youtube.com/watch?v=Vp2gnREbzj8