Jabalpur News: बिलहरी की पाॅश कालोनी के दो घरों के टूटे ताले, सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैंड ग्लव्ज पहने चोर
Jabalpur News: Locks of two houses in Bilhari's posh colony broken, thieves wearing hand gloves seen in CCTV footage

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी होम्स स्थित दो सूने घरों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात और नगद रुपए पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए प्रकरण दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि नर्मदा सिटी में रहने वाले नितिन मलिक अष्टमी के दिन परिवार सहित लालमाटी स्थित अपने पुश्तैनी घर गए थे और रात को वहीं रुक गए।
इसी बीच उनके सूने घर में चोरों ने धावा बोला और लॉकर में रखे 10 से 12 लाख रुपए के जेवरात और एक लाख रुपए नगद पार कर दिया। इसके बाद चोरों ने उनके पड़ोस में रहने वाली किरण यादव के सूने घर का ताला भी तोड़ा और लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कैमरे में चार चोर दिख रहे हैं, जो कि चारों एक सी ड्रेस में हैं और ग्लब्ज और मास्क लगाए हुए हैं। चार में से दो चोर बाहर खड़े होकर रैकी कर रहे थे और दो घरों के अंदर घुसे थे। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है, उनका कहना है कि अक्सर ही किसी न किसी को घर खाली छोड़कर बाहर जाना पड़ता है,ऐसे में चोरों के बुलंद हौंसलों को देखते हुए अब वे घर खाली छोड़ने में डर रहे हैं।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DII57JxBcHN/?igsh=NmI4dmxuc3hlY3Jo