Jabalpur News: डीजीपी के निर्देश पर फील्ड पर उतरे अफसर,डीआईजी, एएसपी, सीएसपी आधी रात पहुंचे थाना
Jabalpur News: On the instructions of DGP, officers landed in the field, DIG, ASP, CSP reached the police station at midnight

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में आला अफसर फील्ड पर उतर गए। अधिकारियों ने अलग-अलग थानों में पहुंचकर पुलिसिंग का जायजा लिया। जबलपुर की बात करें तो यहां डीआईजी से लेकर सीएसपी रैंक के अधिकारी थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
डीआईजी अतुल सिंह थाना बरेला पहुंचे, जहां उन्होंने रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की बीटवार जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी की समस्या का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है, इसलिए इस बाता ध्यान रहे कि उन्हें अपनी शिकायत लेकर बेवजह न भटकना पड़े।विशेष तौर पर उन्होंने महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल संज्ञान लेने की बात कही।
इसी तरह एएसपी आनंद कलादगी ने यातायात थाना मालवीय चौक ,गोहलपुर, विजयनगर थाना, एएसपी समर वर्मा ने थाना गढ़ा, एएसपी सोनाली दुबे ने महिला थाना, थाना मदन महल, थाना गोरखपुर, एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना पाटन, सीएसपी प्रियंक करचाम ने थाना पनागर, अधारताल, सीएसपी रीतेश कुमार शिव ने थाना मदन महल, लार्डगंज और चौकी स्नेहनगर, सीएसपी सोनू कुर्मी ने थाना सिविल लाइन, सीएसपी सतीश कुमार साहू ने थाना रांझी, सीएसपी एचआर पांडे ने थाना गोरखपुर, मदन महल और संजीवनी नगर, सीएसपी राजेश सिंह राठौर ने थाना घमापुर, हनुमानताल, सीएसपी उदयभान सिंह ने थाना केंट, सीएसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने थाना तिलवारा, डीएसपी बीएस गठौरिया ने थाना विजय नगर, डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने थाना कुंडम, डीएसपी पारुल शर्मा ने थाना सिहोरा और खितौला और डीएसपी अंशुल मिश्रा ने थाना बरगी और भेड़ाघाट का औचक निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजीपी निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आला अफसरों के फील्ड पर उतरने से थानों में तैनात अमला सजग हो जाता है। जो अफसर थानों का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने भी थाना प्रभारियों और समस्त स्टाफ को यही निर्देश दिए कि पुलिसिंग ऐसी करें कि अपराधियों में खौफ रहे और फरियादी बेखौफ होकर अपनी पीड़ा पुलिस को बता सके।