Jabalpur News: शहपुरा भिटौनी में यूपीएस बैटरी में हुआ ब्लास्ट, युवक घायल

Jabalpur News: UPS battery blast in Shahpura Bhitauni, youth injured

Jabalpur News: शहपुरा भिटौनी में यूपीएस बैटरी में हुआ ब्लास्ट, युवक घायल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहपुरा भिटौनी के मेन बाजार में एक दुकान में रखे कम्प्यूटरी के यूपीएस बैटरी में ब्लास्ट हो गया। घटना में दुकान का सामान तो क्षतिग्रस्त हुआ ही साथ में वहां काम करने वाला युवक भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना से पूरे मार्केट में भी अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ दुकान का लड़का वहां बैठकर कम्प्यूटर पर कुछ ऑनलाइन काम ही कर रहा था तभी एकाएक ब्लास्ट हो गया और पूरी दुकान में धुंआ ही धुंआ उठने लगा। आवाज सुनकर मार्केट के अन्य लोग भी एकत्र हो गए, जिन्होंने युवक को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल पहुंचाया । घटना में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस ब्लास्ट होने के कारणों की पड़ताल कर रही है।