Jabalpur News: गोराबाजार में तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, एक घायल

Jabalpur News: High speed car rammed into shop in Gorabazar, one injured

Jabalpur News: गोराबाजार में तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, एक घायल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गुरुवार की सुबह गोराबाजार तिराहा में बेलगाम भागती चली आ रही कार अनियंत्रित होकर फूल की दुकान में जा घुसी। घटना में संजू राव नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जाता है कि उसके दोनों पैरों पर कार के पहिए चढ़ गये थे।

इधर, दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने ने पहले तो कार चालक की जमकर पिटाई की। वहीं वाहन को थाना पहुंचा दिया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीके 0339 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगी फूल दुकान में जा घुसा।इस घटना में एक युवक घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वहां से भाग रहा था, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी की कार को भी क्षेत्रीय लोगों ने थाने पहुंचा दिया है। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्रीय नागरिक दशरथ पिल्ले ने बताया कि कई बार कैंट बोर्ड प्रशासन को कहने के बाद भी यहां ब्रेकर नहीं बनवाए जा रहे हैं। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि तेज रफ्तार भागते वाहन बस्ती के रहवासियों को दुर्घटना का शिकार बना रहे हैं।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJGnMoMM_1I/?igsh=MXIza3VneWUxaDZzMw==