Jabalpur News: 10 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ, पहले दिन निकाली गई साइकिल रैली

Jabalpur News: 10-day Cheti Chand festival begins, bicycle rally taken out on the first day

Jabalpur News: 10 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ, पहले दिन निकाली गई साइकिल रैली

आर्य समय सवांददाता,जबलपुर। भगवान भगवान श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेटीचंड महोत्सव के पावन अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। परम श्रद्धाये स्वामी रामदास जी महाराज (महंत श्री विष्णु धाम), स्वामी अशोकानंद महाराज (महंत भक्ति धाम), स्वामी प्रदीप महाराज( युगल धाम) के पावन सानिध्य में अशोक ईश्वरदास रोहाणी(विधायक) की उपस्थिति में मंगलवार की सुबह 7 बजे एक विशाल साइकिल रैली का आयोजित की गई।

रैली श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सिंधु भवन घंटाघर में समाप्त हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाएं,पुरुष युवा और बच्चे थे। चेटीचंड पर्व के शुभारम्भ में सभी में गजब का उत्साह देखा गया। रैली में लोग नाचते गाते भक्ति में डुबे नजर आए। रैली भरतीपुर से होते हुए तुलाराम चौक,जयती प्लाजा होते हुए नौदराब्रिज पहुंची वहां से वापस घंटाघर होते हुए वापस झूलेलाल मंदिर लौटी।

इस अवसर पर समिति की ओर से उद्धव दास परवानी, दिलीप तलरेजा माधव दास कुंदवानी, रामचंद्र आहूजा, रमेश आहूजा, लख्मीचंद खेमानी,त्रिलोक चंद वासवानी,राजकुमार कंधारी,तुकाराम चंदवानी,गोविंद हिरानी धर्मेंद्र मंगलानी,अनिल रोहरा,कैलाश वासवानी आदि उपस्थित रहे। मालूम हो कि आज से 10 दिवसीय चेटीचंड पर्व का शुभारम्भ हो चुका है। 10 दिनों तक प्रतिदिन अनेक धार्मिक आयोजन किए जाएगे।