Jabalpur News: आज सबसे छोटा दिन ,पश्चिमी विक्षोभ से चढ़ा पारा...23 से फिर लौटेगी ठंडक
Jabalpur News: Today is the shortest day, mercury rises due to western disturbance...coolness will return again from 23rd
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आज सबसे छोटा दिन होगा। सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच का समय मात्र 10 घंटे 42 मिनट का रहेगा। जबलपुर में आज सूर्योदय 6.48 पर तो सूर्यास्त 5.30 पर होगा। सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण आज 21 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत् होगा। आज से ही ठंड के लिए सबसे प्रसिद्ध शिशिर ऋतु की शुरुआत भी हो रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 21 मई को दिन सबसे बड़ा होगा। इधर पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान पर छाए बादलों के कारण तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है। यह क्रम 22 दिसंबर तक जारी रह सकता है। 23 से 26 दिसंबर तक ठंड के बाद 27 से एक बार फिर शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण साल के अंत और साल की शुरूआत में बादल-पानी के चांस बन रहे हैं।