आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) कार्यकर्ता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय महाआरती लेकर जा पहुंचे। उनका कहना था कि कुलगुरु की विवादित नियुक्ति और उन पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद उनका अपने पद पर बने रहना, विश्वविद्यालय में बढ़ती अव्यवस्थाओं और छात्रों की उपेक्षा को लेकर छात्रों का आक्रोश अब अपने चरम पर है।
जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि छात्रों के रिजल्ट में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, छात्रों को आज भी डिग्री मार्कशीट के लिए सीएम हेल्पलाइन लगानी पड़ रही है, महाविद्याओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है और महाविद्यालय विश्वविद्यालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं, छात्रावास की स्थिति खराब है, विश्वविद्यालय के कर्मचारी कई दोनों से धरना दे रहे हैं और कुलगुरु कह रहे हैं ऑल इस वेल। यह रवैया विश्वविद्यालय के दूरगामी हितों को बुरी तरह से प्रभावित करने का कार्य करेगा।
आज जब विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की जा रही थी, तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैठक के बीच कुलगुरु की "महा आरती" करने का प्रयास किया। लेकिन कुलगुरु ने बाहर आने से इनकार कर दिया और सुरक्षा कर्मियों से कहकर अपने कक्ष को बंद करवा दिया। इससे छात्रों में और अधिक रोष पैदा हो गया। छात्रों का आरोप है कि कुलगुरु न केवल छात्रों के हितों की उपेक्षा कर रहे हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थिति को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इस संबंध मे यह ज्ञात हो कि प्रशासन को पूर्व सूचित कर दिया गया था, कि संगठन के सदस्य उनकी महा आरती करना चाहते हैं, फिर भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। गौरतलब है कि कुलगुरु पर लगे आरोपों की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद उनका अपने पद पर बने रहना यह संकेत देता है कि कुलगुरु जांच को प्रभावित करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, मो अली ,राहुल रजक, वाजिद, अभिषेक दहिया, हर्ष, साहिल, पुष्पेन्द्र गौतम सहित छात्र उपस्थित थे।