Jabalpur News: बारातियों पर डीजे वाले बाबू ने चलाए चाकू

मंडला जिला से बारात लेकर तिलवाराघाट क्षेत्र पहुंचे युवकों को बारात लगने के समय बार-बार गाना बदलने की बात को लेकर डीजे वालों से कहासुनी हो गई।

Jabalpur News: बारातियों पर डीजे वाले बाबू ने चलाए चाकू

आर्य समय  संवाददाता, जबलपुर। मंडला जिला से बारात लेकर तिलवाराघाट क्षेत्र पहुंचे युवकों को बारात लगने के समय बार-बार गाना बदलने की बात को लेकर डीजे वालों से कहासुनी हो गई। डीजे चला रहे लड़कों ने कुछ देर बात अपने साथियों को बुलाकर बारात में शामिल 3 लड़कों पर चाकूओं से हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे अन्य बारातियों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। डायल-100 से मिली सूचना के बाद तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची। हमले में गंभीर रूप से घायल 3 युवकों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भाई की बारात लेकर तिलवाराघाट क्षेत्र पहुंचे सचिन कछवाहा निवासी ग्राम भीकमपुर जिला मंडला ने पुलिस को बताया कि रात में करीब 9:30 बजे के आसपास बारात लग रही थी। डीजे में बाराती नाच रहे थे, डीजे में चल रहे गाना को लेकर बारात में शामिल लड़कों को डीजे ऑपरेट करने वाले से विवाद हो गया। बड़े-बुजुर्गों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया और बारात, मैरिज गार्डन तक पहुंच गई। रात में खाना खाने के बाद बारात में शामिल लड़के बस में सोने के लिए चले गए, तभी एकाएक 8 से 10 लड़के चाकू लेकर आए और उन्होने चंद घंटे पहले हुए विवाद को लेकर हमला कर दिया। हमले में शिवम कछवाहा, शुभम कछवाहा और शुभम कछवाहा को चोट पहुंची है।

11 दिन में 19 चाकूबाजी की वारदातें-

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चाकूबाजी की वारदातें लगातार बढ रही हैं। बात-बात में चाकू से हमला हो रहे हैं। खासतौर पर युवा अपराध के लिए हथियार के तौर पर चाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं। जुलाई माह के बीते 11 दिनों में ही चाकूबाजी की करीब डेढ दर्जन घटनाएं हो चकुी हैं। हाल ही में हुई 3 वारदातों में पीड़ितों ने मौके पर दम तोड़ दिया। विशेषज्ञ मानते हैं कि चाकू की सरलता से उपलब्धता ही इसके चलन को बढा रही है। अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले तत्व ऑनलाइन चाकू के आर्डर कर बुला रहे हैं। शहर की कई दुकानों में इन दिनों डिजाइनर चाकू भी सरलता से मिल रहे हैं।