Jabalpur News: 37 करोड़ का लगेगा प्लांट, 200 करोड़ प्रपोजल भेजा
आयुध निर्माणी खमरिया(ओएफके) के मुख्य महाप्रबंधक एमएन हाल्दार के साथ यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्रियों की 50 वीं बैठक में कई मुद्दों पर मंथन किया गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया(ओएफके) के मुख्य महाप्रबंधक एमएन हाल्दार के साथ यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्रियों की 50 वीं बैठक में कई मुद्दों पर मंथन किया गया। बैठक में निर्माणी के केमिकल ट्रेड के चार्जमैन की स्वीकृत पद संख्या को बढ़ाने हेतु संपूर्ण दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष सुरक्षा कर्मचारी यूनियन द्वारा रखा गया एवं डीबीडब्ल्यू ट्रेड में हुए स्टैग्नेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। तद्उपरांत मुख्य महाप्रबंधक ने प्रस्तुत संपूर्ण दस्तावेजों के तथ्यों को देखते हुए यह निर्देश दिया गया कि सुरक्षा कर्मचारी यूनियन एवं अन्य यूनियन के प्रतिनिधियों को ओएफ बोर्ड में अपना पक्ष रखने हेतु भेजा जाएगा। यूनियन द्वारा इस हेतु मुख्य महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया।
ओआइसी प्रमाण पत्र देकर छुट्टी भर सकते हैं-
बैठक में 8 जनवरी 2024 से 11जनवरी 2024 के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लंबित अवकाश को रेगुलर करने हेतु यह बताया गया कि इस दौरान मिल की किसी भी निर्माणी में कर्मचारी-स्टाफ की छुट्टी को नहीं काटा गया। मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि इसकी जांच की जाए और उस दौरान जितने भी कार्मिक छुट्टी में थे, उनकी छुट्टी स्वीकृत की जाए। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जो भी कर्मचारी का लीव रेगुलराइज नहीं है। वहअपने सेक्शन के ओआईसी से प्रमाण देकर छुट्टी भर सकता है। उसे ईओएल लगाने की आवश्यकता नहीं है।
फीलिंग सेक्शनों का आधुनिकीकरण होगा-
फीलिंग अनुभागों के भवनों में इस्तेमाल की जाने वाली प्रेस मशीनों के संबंध में यूनियन द्वारा मुद्दा उठाया गया। जिस पर बताया गया कि वर्तमान में एफ-1. एफ-9 सेक्शन के लिए 37 करोड़ का प्लांट लगने वाला है। जिसका प्रपोजल भेजा जा चुका है। अन्य 200 करोड़ के प्रपोजल हेतु स्पेसिफिकेशन बनाया जा रहा है। जो जल्द ही मिल को प्रस्तुत किया जाएगा।
कर्मचारी को पता हो उसका वेतन कितना बना है-
औद्योगिक कर्मचारियों को उनके रेगुलर वेतन के पूर्व वेतन पर्ची उपलब्धता करने हेतु सुनिश्चित किया गया कि यह अत्यंत आवश्यक है कि किसी भी सूरत में कर्मचारियों को उनके वेतन के पूर्व यह जानकारी होना चाहिए कि वर्तमान माह में उनका कितना वेतन बन रहा है। जिससे विसंगतियां ना हो। समस्त औद्योगिक कर्मचारियों के ऑफ के संबंध में महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि पूर्व में चलने वाली व्यवस्था को ही सुनिश्चित किया जाए। जिससे कर्मचारी अपना ऑफ एक माह के अंदर ले सके। जिस पर महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि इसे तुरंत किया जाएगा।
कर्मचारियों को मिलेंगे ट्राली बैग -
बैठक में मौजूद सदस्यों को आश्चर्यचकित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि सीएसडी कैंटीन से मिलने वाले लाभ से इस वर्ष समस्त कार्मिकों को ट्रॉली बैग प्रदान किए जा रहे हैं। जिसके लिए यूनियन उन्हें धन्यवाद दिया। अन्य यूनियनों के द्वारा उठाए गए मुद्दे रिस्क अलाउंस, अंतर अनुभागीय स्थानांतरण आदि पर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने अपनी सहमति दी। बैठक में महाप्रबंधक आरके गुप्ता, एसएस सलाथिया, अविनाश शंकर, शेखर गजभिए, गिरिश नायर स्टाफ पक्ष से तीनों यूनियन के महामंत्री आनंद शर्मा, अर्नब दास गुप्ता, प्रेमलाल, राजेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र, यूनियन प्रतिनिधि अनिल गुप्ता उपस्थित थे।