Jabalpur News: 12 साल बाद केंट बोर्ड के कर्मचारियों की समस्या सुनने हुई जेसीएम बैठक

केंट बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों की समस्या को सुनने करीब 12 साल के लंबे अंतराल बाद लखनाऊ कमाण्ड में जेसीएम मीटिंग आयोजित हुई।

Jabalpur News: 12 साल बाद केंट बोर्ड के कर्मचारियों की समस्या सुनने हुई जेसीएम बैठक

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। केंट बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों की समस्या को सुनने करीब 12 साल के लंबे अंतराल बाद लखनाऊ कमाण्ड में जेसीएम मीटिंग आयोजित हुई। प्रधान निदेर्शालय में भावना सिंह की अगुआई में हुई बैठक में  24 केंट के कर्मचारी उपस्थित हुए। इन सभी कर्मचारियों से समस्याओं को पटल पर क्रमवार सुना गया। जबलपुर केंट बोर्ड से कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश बड़गैया एवं महामंत्री आरके पटेल ने अपने कर्मचारियों की समस्याओं को रखा। बैठक में केंट बोर्ड के कर्मचारियों की सर्विस बुक का निर्धारण किया जाए। कई वर्षों से पेंडिंग चल रही है एवं पीपीओ जो कि आज तक किसी भी केंट में रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं दिया जाता, जिससे उसकी पहचान हो सके। 

इसके अलावा हॉस्पिटल संबंधी नर्सों की और कर्मचारियों की ड्रेस संबंधी समस्या को उठाया गया। वहीं ब्रम्ह स्वरूप कमेटी के अनुसार उन्हें वेतन एवं अन्य 364 सुविधाएं प्रदान की जाए। कई कर्मचारियों को आज दिनांक तक समयमान वेतन एवं मृत्यु फण्ड आदि की सुविधा प्रदान की जाएं। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार जिन शिक्षकों ने बीएड,डीएड, बीटीसी की योग्यताधारी है। उनको नियुक्ति दिनांक से अग्रिम दो वेतनवृद्धि दिए जाने का प्रावधान है। केन्ट बोर्ड उन शिक्षको को सूची स्वीकृत की जा चुकी है परन्तु अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। अत: उन शिक्षकों को नियुक्ति: दिनांक से अग्रिम दो वेतनवृद्धि मय ब्याज शीघ्र भुगतान किया जाए। केंट बोर्ड के कर्मचारियों के लिए सीजीएसरप की सुविधा प्रदान की जाए। जिससे सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सकें।