Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन

Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों धीरेन्‍द्र सिंह, रूपेश सिंघई, कुलदीप पारासर एवं श्रीमती शिवाली सिंह का स्‍थानांतरण हो जाने तथा मदन सिंह रघुवंशी के पदभार ग्रहण करने से प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए जिले में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में श्री सक्‍सेना द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। 

आदेश के अनुसार संयुक्‍त कलेक्‍टर अभिषेक सिंह को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी जबलपुर, संयुक्‍त कलेक्‍टर अनुराग सिंह को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी गोरखपुर, डिप्‍टी कलेक्‍टर पंकज मिश्रा को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी अधारताल, डिप्‍टी कलेक्‍टर मोनिका बाघमारे को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी रांझी,

डिप्‍टी कलेक्‍टर पुष्‍पेन्‍द्र अहाके को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी सिहोरा, डिप्‍टी कलेक्‍टर मदन सिंह रघुवंशी को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी शहपुरा, डिप्‍टी कलेक्‍टर मानवेन्‍द्र सिंह को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी पाटन तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रगति गणवीर को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी कुंडम पदस्‍थ किया गया है।

आदेश में संयुक्‍त कलेक्‍टर ऋषभ जैन को कलेक्‍टर कार्यालय के सामान्‍य प्रशासन एवं वित्‍त प्रकोष्‍ठ का, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती नदीमा शीरी को राजस्‍व एवं सुशासन और सतर्कता प्रकोष्‍ठ का, डिप्‍टी कलेक्‍टर आरएस मरावी को दांडिक प्रशासन एवं भूमि प्रबंधन प्रकोष्‍ठ का तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर पीयूष दुबे को विविध प्रकोष्‍ठ का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

कार्य विभाजन आदेश में संयुक्‍त कलेक्‍टर अभिषेक सिंह को कलेक्‍टर कार्यालय के निर्वाचन प्रकोष्‍ठ की जिम्‍मेदारी दी गई है। उन्‍हें उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्‍य एवं स्‍थानीय निर्वाचन) भी नियुक्‍त किया गया है। इसी प्रकार डिप्‍टी कलेक्‍टर पीयूष दुबे को कलेक्‍टर कार्यालय के सत्‍कार प्रकोष्‍ठ का प्रभार दिया गया है।

श्री दुबे जिला सत्‍कार अधिकारी का दायित्‍व भी संभालेंगे। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने नए कार्य विभाजन आदेश में कलेक्‍टर कार्यालय के जानकारी संकलन और प्रेषण प्रकोष्‍ठ का दायित्‍व जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर पीयूष दुबे को सौंपा है।