Jabalpur News: पुलिस थाना के जगदम्बा मंदिर से दिनदहाड़े आभूषण-छत्र चोरी
Jabalpur News: Jewellery and umbrella stolen from Jagdamba temple of police station in broad daylight

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। संपूर्ण थाना क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा करने वाली पुलिस के थाना परिसर में बने जगदम्बा मंदिर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी हो गई और किसी को भनक नहीं लगी। थाना के मंदिर में चोरी होने खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पर चोरों के हौसले और पुलिस की कार्यप्रणाली की चर्चा हो रही है।
लोगों का कहना है कि मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पुलिस आज नहीं तो पकड़ ही लेगी, लेकिन चोर जिस निर्भिकता और निडरता से थाना परिसर के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वह सबसे बड़ा आश्चर्य है। मंदिर के पुजारी सहित अन्य व्यवस्थापक इस भरोसे में रहते थे, कि थाना के गेट के अंदर आकर किसकी हिम्मत है जो चोरी करेगा।
शहर से करीब 38 किलोमीटर दूर थाना शहपुरा प्रांगण में ‘मां जगदम्बा का’भव्य मंदिर बना हुआ है। मंदिर में सुबह, दोपहर शाम को प्रतिदिन पूजन-अर्चन पंडित नंदू शर्मा द्वारा किया जाता है। मंदिर की संपूर्ण सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पर इसलिए है, कि मंदिर थाना की बाउंड्री वॉल के अंदर ही है।
पुजारी नंदू शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे में मंदिर में माता रानी को भोग लगाने के बाद ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। शाम की संध्या आरती के लिए पुन: मंदिर आए तो देखा के गेट में लगा ताला टूटा है और भगवती का हार, मुकुट, छत्र सहित अन्य कीमती सामग्री गायब है।
मंदिर के अंदर पूजन सामग्री सहित अन्य सामान बिखरा हुआ पड़ा है। मंदिर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोरी हो गई और थाना के किसी भी स्टाफ को भनक तक नहीं लगी। पुजारी नंदू शर्मा ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, तो पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई।
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध- मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो एक संदिग्ध युवक हाथ में थैला लिए हुए दोपहर 3:15 बजे दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस की 3 टीमें संदिग्ध को तलाश रही हैं। शहपुरा पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की तलाश चल रही, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई संपूर्ण सामग्री बरामद कर ली जाएगी।