Jabalpur News: भेड़ाघाट-धुआधार में 49 फीट ऊंचाई में अटका रोप-वे, हलक में आई पर्यटकों की जान
नर्मदा नदी के दोनों छोर के बीच बने रोप-वे की पर्यटक से भरी ट्राली सुबह-सुबह 49 फीट की ऊंचाई पर अटक गई।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नर्मदा नदी के दोनों छोर के बीच बने रोप-वे की पर्यटक से भरी ट्राली सुबह-सुबह 49 फीट की ऊंचाई पर अटक गई। ट्राली में महिला सहित अन्य लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।घटनाक्रम को गंभीरता को देखते हुए एडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एक घंटे की मशक्कत के बाद एनटीआरएफ ने फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित जमीन पर उतारा। एनडीआरएफ द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोगों सहित अन्य पर्यटकों भी मौके पर जमा हो गए थे।
सबसे पहले महिला का किया रेस्क्यू
रोप-वे की ट्राली में फसे पर्यटकों को बचाने पहुंची एनडीआरएफ ने महिला पर्यटक को लाइफ जैकेट, हैलमेट व हुक के सहारे रस्सा धारण कराते हुए सुरक्षित घाट तक पहुंचाया। महिला सहित अन्य पर्यटकों का सफल रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने फोर्स की सराहना करते हुए तालियां बजा उनका अभिनंदन किया। भीड़ में खड़े लोगों का कहना था कि विषय परिस्थितियों में भी फ़ोर्स ने अदम्य साहस और मुस्तैदी दिखते हुए लोगों की जान बचा है। मौके पर स्थिति सामान्य होने के कुछ देर बाद जनसामान्य को पता चला कि एनडीआरएफ व पुलिस द्वारा मार्कड्रिल कराई गई है।