Jabalpur News: सालीवाड़ा की 27 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत
Jabalpur News: 27-year-old woman from Saliwara dies of corona infection
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सालीवाड़ा बरगी निवासी 27 वर्षीय महिला की 15 जून रविवार सुबह मौत हो गई, बताया जाता है कि महिला कोरोना संक्रमण से ग्रसित थी। महिला को बीती रात 10 बजे स्त्री एवं प्रसूति विभाग से रेफर कर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
महिला की हालत लगातार बिगड़ती रही और तमाम इलाज के बावजूद आज 15 जून की सुबह 9:30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, महिला की हालत अत्यंत गंभीर थी, उसे पहले से ऑपरेशन के बाद की जटिलताओं, निम्न रक्तचाप, श्वसन विफलता और झटकों की स्थिति में भर्ती किया गया था।
महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगर निगम की निगरानी में किया जाएगा। जबलपुर में अब दो सक्रिय मरीज शहर में वर्तमान में कोरोना के दो सक्रिय मामले हैं। इनमें अधारताल क्षेत्र का एक 82 वर्षीय बुजुर्ग और मदन महल का एक युवक शामिल है। दोनों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है।