Jabalpur News: स्कूल से नाबालिग को भगा ले गया रिश्तेदार
कक्षा 10वीं में पढने वाली 16 साल की छात्रा को उसका परिचित युवक स्कूल से अपने साथ भगा ले गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कक्षा 10वीं में पढने वाली 16 साल की छात्रा को उसका परिचित युवक स्कूल से अपने साथ भगा ले गया। लड़की के घर न पहुंचने पर परिजनों ने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करते हुए शहपुरा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि आरोपी हमारी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है। करीबी रिश्तेदार युवक भी उक्त दिनांक से अपने घर से गायब है। शहपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को बेटी निर्धारित समय पर घर से स्कूल के लिए बैग लेकर गई थी। लड़की स्कूल से प्रतिदिन 5 बजे तक घर वापस आ जाती थी।
रात 8 बजे घर वापस न आने पर बेटी की सहेलियों को फोन कर पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया। सुबह स्कूल से पता चला कि शाम को छुट्टी होने के बाद ही छात्रा स्कूल से निकली थी। बेटी के न मिलने पर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। परिजनों का कहना है कि बेटी के रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद उसे वह अपने रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि उक्त दिनांक से दमोह जिले का रहने वाला करीबी रिश्तेदार भी घर से गायब है। वही हमारी बेटी को प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया है। 12 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस बेटी की तलाश नहीं कर सकी है। परिजनों ने कहा कि पुलिस-प्रशासन बेटी की जल्द से जल्द तलाश करें। हमारी बच्ची आज नहीं मिली तो, सभी ग्रामवासी और परिवार के लोग अनसर पर बैठ जाएंगे।