Jabalpur News: अब मंत्री देवड़ा के भाषण पर विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Jabalpur News: Now controversy over Minister Deora's speech, video goes viral on social media

Jabalpur News: अब मंत्री देवड़ा के भाषण पर विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शुक्रवार को जबलपुर के कल्चरल इन्फर्मेशन सेंटर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलिन्टियर्स के प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अपरांत प्रदेश डिप्टी सीएम द्वारा दिया गए भाषण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भाषण देते-देते तारतम्य नहीं बैठा पाए और उनके मुंह से निकल गया कि पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।

भाषण का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया और चारों ओर से आलोचना शुरु हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने देवड़ा के इस बयान को "सेना के सम्मान के खिलाफ" और "लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत" बताया।

दरअसल,डिप्टी सीएम देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।... और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक... उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।

इसके बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने लिखा कि "आप क्या कह‌ रहे है देवड़ा जी। मोदी जी और और देश की जनता हमारी वीर सेना के प्रति समर्पित और नकमस्तक है। आप लोग देश की और सुरक्षा एजेंसीज का मनोबल क्यो गिरा रहे है। हमारा भारत सुरक्षित है मात्र देश की सेना के होसले से। हम अपनी संस्थाओं को कमजोर करने में क्यो लगे है उप मुख्य मंत्री जी"

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJtaPW0stQA/?igsh=Y2FhOWR5NmJoNjZq