Jabalpur News: लोक निर्माण मंत्री के संयोजन में आयोजित परिचर्चा में एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियो के समक्ष प्रबुद्ध वर्ग ने रखी बात

Jabalpur News: In a discussion organized in collaboration with the Public Works Minister, the intellectuals presented their views before the officials of Air India Express

Jabalpur News: लोक निर्माण मंत्री के संयोजन में आयोजित परिचर्चा में एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियो के समक्ष प्रबुद्ध वर्ग ने रखी बात

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर हित के किसी मुद्दे पर हर वर्ग के लोग एक साथ आकर एक मंच पर अपनी बात रखे ऐसा सकारात्मक प्रयास कहीं और देखने में नहीं आता। नई उड़ानों को लेकर जिस तरह का आयोजन यहां हुआ है मैने देश के किसी भी शहर में ऐसा आयोजन नही देखा, इसके लिए कार्यक्रम के संयोजक मंत्री राकेश सिंह बधाई के पात्र है, यह बात एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के संयोजन में "जबलपुर में नई उड़ानों की आवश्यकता और संभावनाओं" पर आयोजित परिचर्चा के दौरान होटल नर्मदा जैक्शन में कही।

जबलपुर में नई उड़ान प्रारंभ करने हेतु लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के अधिकारियो को जबलपुर आमंत्रित किया था जिसे स्वीकार कर एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग एवं वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशिकुमार चेटिया जबलपुर आए और परिचर्चा में शामिल हुए।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अंकुर गर्ग ने कहा एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा समूह की अनुशांगिक एयर लाइंस है, हमने थोड़े वर्ष पहले ही वायूसेवा प्रारंभ की है। कुछ माह पूर्व मंत्री श्री सिंह ने हमसे दिल्ली में भेंट की थी तब उन्होंने जबलपुर से उड़ान प्रारंभ करने की चर्चा की थी तब हमारे प्लान में जबलपुर नही था तब उन्होंने जबलपुर आने का आमंत्रण दिया और आज जब यहां आकर देखा तो जैसा सोचा था इससे बढ़कर जबलपुर में संभावना देखी है और निश्चित रूप से आने के बाद जो अनुभव होता है वह कोई डाटा नही बता सकता।

परिचर्चा की शुरुआत में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन और प्रस्तावना रखते हुए कहा 2004 के पहले जबलपुर में एयर पोर्ट के नाम पर एक हवाई पट्टी हुआ करती थी जहां गाय चरा करती थी, और इस हवाई पट्टी का उपयोग सेना के विमानों के लिए हुआ करता था, यहां कभी भी 45 दिनों से ज्यादा कोई उड़ान नहीं चली थी, जब मै सांसद बना तब जबलपुर की उन्नति और विकास के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर माध्यम मानकर प्रयास प्रारंभ किया।

किंगफिशर, जूम, एयर डेक्कन, स्पाइस जेट, इंडिगो जैसी एयर लाइंस ने यहां से अपनी उड़ाने प्रारंभ की और एक समय जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, के लिए वायुसेवा उपलब्ध थी किंतु समय समय पर एयर लाइंस ने उड़ाने कम और ज्यादा की पर हमारे प्रयास लगातार जारी रहे और आज भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के सामने हम जबलपुर की संभावनाओं को लेकर आज यह प्रयास कर रहे है, और हमे पूरी उम्मीद है कि जबलपुर जो पूर्वी मध्यप्रदेश का गेटवे है यहां से नई उड़ान प्रारंभ होने से न केवल मप्र के कई शहरों को लाभ मिलेगा बल्कि एयर लाइंस को भी फायदा होगा।

परिचर्चा में लेखक विचारक और आईटी एक्सपर्ट प्रशांत पोल ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर और आसपास के क्षेत्र के पर्यटन, उद्योग, व्यापार, शिक्षा आदि क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से जबलपुर में नई उड़ानों की आवश्कता है। परिचर्चा में प्रमुख रूप से जस्टिस डीएम धर्माधिकारी ने बात रखते हुए कहा जबलपुर के विकास के लिए मंत्री राकेश सिंह का अद्भुत आयोजन किया है।

परिचर्चा में एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारियों के समक्ष जबलपुर के विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों ने संभावनाओं और आवश्यताओ पर अपनी बात रखते हुए कहा जबलपुर अपार संभावनाओं का क्षेत्र है और यहां से प्रमुख शहरों केलिए नई उड़ान प्रारंभ होने से जबलपुर ही नहीं अपितु पूरे महाकोशल क्षेत्र को लाभ मिलेगा। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल संजय सेठी, एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह, डॉ राजेश धीरावानी, अमित जसूजा, दीपक अरोरा, अखिल मिश्रा, आशीष कोठारी, सौरभ बड़ेरिया, रोहित खटवानी, तारु खत्री, विश्व मोहन, वरुण बिल्ला, संदीप विजन, नितिन शर्मा, संजय मल्होत्रा ने अपनी बात रखी।