Jabalpur News: फर्जी नोटशीट बनाकर लाखों का भुगतान, नगर निगम के अधिकारियों पर EOW में एफआईआर दर्ज

Jabalpur News: Lakhs paid by making fake note sheet, FIR lodged against municipal corporation officials in EOW

Jabalpur News: फर्जी नोटशीट बनाकर लाखों का भुगतान,  नगर निगम के अधिकारियों पर EOW में एफआईआर दर्ज

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर को नगर निगम जबलपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कचरा परिवहन में आर्थिक अनियमितताएं करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में ईओडब्ल्यू ने पाया के फर्जी नोटशीट की मदद से लाखों रुपए की बंदरबांट की गई थी। जिसके बाद निगम के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

ईओडब्ल्यू अधीक्षक ने बताया कि जांच में पाया गया कि नगर निगम जबलपुर के द्वारा वार्ड क्रमांक 8 में कराए गए कचरा परिवहन के लिए 14,70,228/- रूपये का बिल विभाग में प्रस्तुत किया गया।नोटशीट पर 6,04,495 /- रूपये भुगतान की अनुशंसा की गई थी, जबकि आरोपियों द्वारा पृथक से एक टाईपशुदा नोटशीट प्रस्तुत कर 13,17,510/- रूपये का भुगतान नेताजी सुभाषचंद्र बोस सफाई कामगार सहकारी समिति रानीताल जबलपुर को किया गया था।

टाईपशुदा नोटशीट पर केके दुबे के हस्ताक्षर के संबंध में राज्य परीक्षक प्रश्नास्पद प्रलेख, पुलिस मुख्यालय भोपाल से जांच करवाने पर हस्ताक्षर कूटरचित होना पाये गये। आरोपियों विनोद श्रीवास्तव स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम जबलपुर, अनिल जैन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, हेमंत करसा अध्यक्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस सफाई कामगार सहकारी समिति के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 8,20,233/- रूपये अधिक भुगतान प्राप्त करने तथा शासन को आर्थिक क्षति कारित करना पाये जाने से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर द्वारा अपराध कमांक 54/25 420,467,468,471,120-बी भादवि एवं धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम) 2018 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच में मंजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलुपर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।