जिला अस्पताल गुना में भर्ती मरीजों को घर से लाना पड़ रहा है पंखा और कूलर सीएमएचओ

जिला अस्पताल गुना में भर्ती मरीजों को घर से लाना पड़ रहा है पंखा और कूलर सीएमएचओ को सांप सूख गया है कोई एक्शन नहीं लेते रिर्पोट विक्रम सिंह तोमर जिलाअस्पताल के आईसीयू वार्ड के एसी वेंटिलेटर पर, मरीज अपने स्यंव के कूलर पंखें लाकर चला रहे काम । स्टेड के अभाव में मरीज के परिजनों द्वारा पंलग से पंखा बांधकर चला रहे काम । प्रभारी मंत्री के लगातार दोरे के बाद भी नही सुधर रही जिलाचिकित्सालय की दशा । जिला चिकित्सालय कलेक्टर साहब के विशेष अधिकार मैं है,पर इस ओर उनका ध्यान जाता ही नही है, भारी अव्यवस्थाओं को ले कर। जिला अस्पताल प्रबंधन पहुंचा आईसीयू वार्ड में आनन फानन में हटवाये एडजस्ट पंखें । गुना से विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=zVJogCs1UZs