घरेलू उड़ानें इंटरनेशनल फ्लाइट से भी महंगी सिंधिया ने हवाई कंपनियों से कहा

घरेलू उड़ानें इंटरनेशनल फ्लाइट से भी महंगी सिंधिया ने हवाई कंपनियों से कहा कि किराया बढ़ाने की भी हो एक सीमा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के दखल के बाद हवाई किराये में हुई 61 प्रतिशत की कमी ग्वालियर/ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की कंपनियों के पास हवाई किराये का निर्धारण करने का अधिकार है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे अपनी मनमानी करें किराया बढ़ाने की एक सीमा होनी चाहिए मंत्रालय की भूमिका सुविधा प्रदाता की है की नियामक की केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यह बात देश मे अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं से ज्यादा घरेलू सेवाओं का किराया होने पर संबंधित कंपनियों को हिदायत देते हुए कहीं सिंधिया ने कहा कि यदि क्षमता कम है और मांग अधिक है और इनपुट लागत को कम नहीं किया जा सकता तो दरें कम नहीं होंगी निजी एयरलाइंस कंपनियों की भ…

https://www.youtube.com/watch?v=2pM1bxMfTNc