शनिवार को ग्राम पचामा में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

शनिवार को ग्राम पचामा में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम एवं पूर्व मंत्री रामेश्वर नीखरा के पुत्र अनुज नीखरl की श्रद्धांजलि में आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अनुज मिश्रा को श्रद्धांजलि दी और अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति विशेष कुछ भी नहीं होता देश सबसे बड़ा होता है अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मंच तो नहीं है पर आने वाले विधानसभा चुनाव में आप लोगों को पुनः फिर से विधायक देवेंद्र पटेल गडर वास को विधायक बनाना है l वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गांव की खस्ताहाल सड़कों को देखकर कहा कि यह शिवराज सरकार का विकास है जो की सड़कों पर झूठे झूठे कीचड़ आज भी भरा हुआ है जगह-जगह से नालियों का पानी रोड पर बह रहा है l उदयपुरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि यदि कमलनाथ जी की सरकार को …

https://www.youtube.com/watch?v=zifKBR_q3hk