उज्जैन राजपूत करणी सेना परिवार ने कंट्रोल रूम उज्जैन पर किया महापड़ाव भूख हड़ताल।

मध्य प्रदेश। उज्जैन राजपूत करणी सेना परिवार ने कंट्रोल रूम उज्जैन पर किया महापड़ाव भूख हड़ताल। उज्जैन से डॉ रघुवीर सिंह राजपूत की खास रिपोर्ट उज्जैन महाकाल की नगरी में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने राजपूत करणी सेना परिवार द्वारा महापड़ाव भूख हड़ताल 8 जून से चल रहा है। इसका मुख्य कारण है 8 जनवरी को भोपाल में महा आंदोलन के बाद उज्जैन के महिदपुर तहसील में करणी सैनिकों को झूठे मुकदमे में फसा कर महिदपुर थाना टीआई के द्वारा प्रताड़ित किया गया । उसी मुद्दे को लेकर करणी सेना परिवार भोजक हटाओ महिदपुर बचाओ और भय मुक्त महिदपुर, के नारों के सारे उज्जैन कंट्रोल रूम पर भूख हड़ताल 8 तारीख से कर रहे हैं । करणी सेना परिवार के मध्य प्रदेश मुख्या जीवन सिंह शेरपुर शैलेंद्र झाला सहित जिले के हजारों करणी सेना उज्जैन कंट्रोल रूम पर इकट्ठे हुए हैं। यहां पर उज्जैन के अलावा आसपास …

https://www.youtube.com/watch?v=yzCSI-VRWBc